Hindi Letter “Khoi hui Vastu lautane par Aprichit Vyakti ko Patra”, “खोई हुई वस्तु लौटाने पर अपरिचित व्यक्ति को पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
खोई हुई वस्तु लौटाने पर अपरिचित व्यक्ति को पत्र
Khoi hui Vastu lautane par Aprichit Vyakti ko Patra
355/10, बी ब्लॉक,
दक्षिणी दिल्ली।
दिनांक…………………….
आदरणीय संतोष जी,
सादर नमस्कार।
आपके द्वारा भेजा गया मेरा खोया हुआ बैग मुझे मिल गया है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! न आप मुझे जानते हैं और न मैं आपको जानता हूँ। आपके और मेरे बीच बस एक ही रिश्ता है इंसानियत का। मैं अपना खोया हुआ बैग पाकर आपका हृदय से कृतज्ञ हूँ। मेरा मन आपके लिए शुभकामना व्यक्त कर रहा है।
आपको ज्ञात नहीं होगा, इस बैग में कीमती जेवरात और आवश्यक कागजात थे। मैं अपना बैग खो जाने पर बहुत बेचैन और परेशान था। मुझे लग रहा था – इतनी बड़ी दुनिया में कौन मेरा बैग वापस करेगा? परंतु आप देवता हैं, जो आपने मेरा बैग वापस कर दिया वर्ना मैं तो किसी पर विश्वास ही नहीं करता था। परंतु आज मुझे ज्ञात हुआ है कि हर में आप जैसे अच्छे और सच्चे इंसान भी हैं।
संतोष जी! आपकी ईमानदारी ने मुझे नया विश्वास और उस प्रदान किया है। यदि मेरे योग्य कोई सेवा हो तो नि:संकोच अवश्य लिखिएगा। यदि मैं आपके कुछ काम आ सका, तो अपने जीवन धन्य समझूंगा।
एक बार पुनः बहुत-बहुत धन्यवाद।
आपका अपरिचित मित्र।
सत्यानंद दुबे
Very nice letter