Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter example for “Shok Patra”, “शोक पत्र” for Class 9, 10 and 12 students.
Hindi Letter example for “Shok Patra”, “शोक पत्र” for Class 9, 10 and 12 students.
शोक पत्र
Shok Patra
गाजियाबाद
10 मार्च, 2010
प्रिय अशोक,
आपके आदरणीय पिताजी के स्वर्गवास का समाचार पढ़कर मुझे व मेरे परिवार को अत्यधिक दुःख हुआ है। उनका व्यवहार कितना स्नेहपूर्ण था, यह सब सोचकर दिल भर आता है। नि:संदेह यह हुआ है। उनका व्यवहार कितना स्नेहपूर्ण था, यह सब सोचकर दिल भर आता है। नि:संदेह यह आपके और आपके परिवार के ऊपर भयंकर वज्रपात हुआ है, लेकिन मृत्यु के ऊपर किसी का वश नहीं। आप इस दुःख घड़ी में धैर्य धारण कीजिए।
ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आपके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे तथा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
आपका मित्र
राज राजकिशोर