Hindi Letter “Bill adayagi ke bare me Puchtach ”, “बिल अदायगी के बारे में पूछताछ” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
बिल अदायगी के बारे में पूछताछ
Bill adayagi ke bare me Puchtach
मैड़म,
हमने पिछले सप्ताह आपके पास जनवरी माह में किराना (घरेलू खाध एवं उपयोग) आपूर्ति किये जाने का बिल भेजा था।
कृपया उसके भुगतान के लिए शीघ्रताशीघ्र कष्ट करें।
दिनांक: 13.2- आपका विश्वस्त,
ग्रीन ग्रोसर
उपरोक्त का उत्तर
डियर मिस्टर ग्रोसर,
आपके 13.2- के पत्र के लिए धन्यवाद। मुझे खेद है कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से मैं इस माह आपके बिल का भुगतान करने में असमर्थ हूँ। लेकिन विश्वास दिलाती हूँ कि मार्च माह में दोनों बिलों का भुगतान अवश्य हो जायेगा।
आषा है आप इसे अन्यथा न लेंगे।
आपका विश्वस्त,
गृहणी
बिल अदायगी के बारे में ध्यानाकर्षक
आदरणीय श्रीमान्
इस माह की सात तारीख को हिसाब किताब का विवरण आपके पास भेजा जा चुका हैं। आज महीने की 17 तारीख है।
उसकी अदायगी की कोई सूचना हम तक नहीं पहुँची है। ऐसा प्रतीत होता है कि आपने उसे रद्दी की टोकरी में डाल दिया हैं।
कृपया हमें जानकारी देने की कृपा करें कि यदि ऐसा हुआ है तो हम उसकी दूसरी प्रतिलिपि आपकी सेवा में भेज दें।
आपका विश्वासी,
सत्य पाल
उपरोक्त का उत्तर
श्री सत्य पाल जी,
कृपया विश्वास रखें आपका बिल हमारी मेज पर सुरक्षित रखा हुआ हैंैै। मैं इन दिनों अपने कुछ भुगतान की प्रतीक्षा कर रहा हूँ। जैसे ही वे मेरे हाथ में आते हैं, मैं आपके अब तक के सभी बिलों की अदायगी कर दूँगा। मैं चाहता हूँ कि इस समय आपको भी मेरे साथ-साथ थोड़े धैर्य की आवश्यकता है। मैं स्वयं सभी बिलों का भुकतान शीघ्रताशीघ्र कर देने के पक्ष में हूँ।
आपका,
रमेश चंन्द्र