Hindi Letter “Bank Manager ko karj manjur hetu Prarthna Patra” , “बैंक प्रबन्धक को ऋण मंजूर करने हेतू प्रार्थना-पत्र।” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
आगे पढ़ाई के लिए बैंक प्रबन्धक को ऋण मंजूर करने हेतू प्रार्थना-पत्र।
Bank Manager ko karj manjur hetu Prarthna Patra
सेवा में,
श्रीमान प्रबन्धक महोदय,
स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया
मेरठ।
विषय- ऋण के लिए प्रार्थना-पत्र
श्रीमान,
मुझे यह पता चला है कि योग्य विद्यार्थियांे को उच्च शिक्षा के लिए आपका बैंक ऋण प्रदान करता है। मैं चाहता हूँ कि ऋण की इस योजना के तहत मुझे भी अवसर दिया जाये।
इस संबधि में मैं आपके ध्यान में यह बात लाना चाहता हूँ कि मैंने उच्चतर माध्यमिक शिक्षा की परीक्षा 96ः अंको से उर्तीण की है और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा भी उतीर्ण कर ली है।
मेरा नाम वरीयता सूची मंे क्रम सं0 7 पर अंकित है। मैं इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए उत्सुक हूँ, लेकिन मैं एक गरीब परिवार से सम्बन्धित हूँ। मेरे पिताजी जो कि एक निजी संस्था में 3000/- मासिक वेतन पर काम करते हैं, चार सदस्यों वाले परिवार में केवल वह ही कमाने वाले सदस्य हैं। वह इस आय से मेरी उच्च शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकते हैं।
इन परिस्थितियों में मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप मेरी उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक ऋण की मंजूरी दें। मैं वायदा करता हूँ कि मैं ऋण लेने की सभी शर्तों का पालन करूगाँ। इस सम्बन्ध मंे जो भी प्रमाण-पत्र और दस्तावेज आपको चाहिए होंगे उन्हें देते हुए मुझे प्रसन्नता होगी।
भवदीय,
अशोेेक चावला