Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Swachhta Abhiyan” “स्वच्छता अभियान” for Class 10, 12 Examination.
स्वच्छता अभियान (Swachhta Abhiyan)
स्वच्छता अभियान भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गाँधी की 145 वें जन्मदिन के अवसर पर आधिकारिक तौर पर राजघाट में शुरू किया गया था। भारत सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत बनाने का उद्देश्य रखा है। यह एक स्वच्छ भारत की कल्पना से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजनीति से मुक्त देशभक्ति भरा कदम है यह सभी नागरिकों के लिए एक चुनौती है। सभी भारतीय इस अभियान के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझें और एक साथ होकर पूरा करने की कोशिश करें तभी यह मिशन सफल हो सकता है ताकि दुनिया के सामने हम आदर्श देश बन कर खड़े हो सकें। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत खुले में शौच नहीं करना, अस्वास्थ्यकर शौचालयों को फ्लश शौचालयों में परिवर्तित करना, हाथ से मल की सफाई को रोकना, ठोस और तरल कचरे का पुनः उपयोग, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था अनुकूल बनाना तथा शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता है। प्रधानमंत्री जी ने नौ लोगों को नामित किया और उन्हें भी अन्य नौ-नौ लोगों को नामित कर एक कड़ी बनाने की बात कही। छोटे-छोटे बच्चों ने भी अत्यधिक रुचि के साथ इस अभियान को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बना लिया। फिर भी कई जगह गंदगी के अंबार नज़र आते हैं। सरकार को चाहिए कि गंदगी वाले क्षेत्रों के सभी निवासियों और अफसरों पर सामूहिक जुर्माना और 1 दिन के कारावास का दंड सुनिश्चित कर दें ताकि कोई स्वच्छता अभियान को असफल न कर सकें।