Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Mobile Phone Sampatti aur Vipatti” , “मोबाइल फोन संपत्ति और विपत्ति” Complete Essay for Class 10, Class 12 and Graduation Classes.
मोबाइल फोन संपत्ति और विपत्ति
Mobile Phone Sampatti aur Vipatti
मोबाइल फोन–एक सुविधा या संपत्ति-मोबाइल फोन मनुष्य के हाथों में खेलने वाला चौबीसों घंटों का नौकर है। आज इसका उपयोग बहुत सस्ता हो गया है। केवल कुछ रुपयों में देश-विदेश में बातें हो सकती हैं। संदेश भेजना तो लगभग मफ्त है। कोई व्यक्ति एक-साथ सैकड़ों लोगों को कुछ ही मिनटों में संदेश भेज सकता है, वह भी बहुत कम मूल्य पर।
संपर्क का सस्ता और सुलभ साधन–मोबाइल फोन संचार का माध्यम तो है ही, साथ ही वह घड़ी, टार्च, संगणक, कैमरा, संस्मारक, रेडियो, खेल, मनोरंजन आदि की भी भूमिका निभाता है। वास्तव में वह अलादीन का चिराग है। मोबाइल फोन में शक्तिशाली कैमरे फिट हैं जिनके माध्यम से आप संवाद-सहित पूरे दृश्य कैमरे में कैद कर सकते हैं।
विपत्तियाँ–अनचाहा खलल डालने का साधन–मोबाइल फोन के अभिशाप भी कम नहीं हैं। यह मनुष्य को चौबीसों घंटे व्यस्त रखता है। इसके कारण हमें अनचाहे लोगों से अनचाहे समय में बातें करनी पड़ती हैं। आप पूजा में बैठे हैं या गहन अध्ययन में मग्न हैं कि इसकी घंटी हमारा ध्यान भंग कर देती है। हम खीझ उठते हैं, किंतु कर कुछ नहीं सकते। यदि अपने मित्र-बंधु असमय में फोन करें तो भी बुरा नहीं लगता। बुरा तब लगता है जबकि दिनभर विज्ञापन-कंपनियों के विज्ञापन या निवेश-कंपनियों के ऑफर आपको परेशान करते रहते हैं। ..
अपराधियों के लिए वरदान–मोबाइल फोन की विपत्तियों का दर्द युवतियाँ और लड़कियाँ अधिक झेलती हैं। उन्हें अनजान शरारती तत्त्वों की बेतुकी बातों से पिंड छुड़ाना बहुत भारी पड़ता है। आजकल मोबाइल फोन के कारण अपराधियों के गिरोह अपने काम को आसानी से अंजाम तक पहुँचाते हैं। अनेक बदमाश जेलों में बंद होते हुए भी मोबाइल के माध्यम से आतंक फैलाते हैं।
निष्कर्ष–मोबाइल फोन वरदान है। इसके अभिशापों को समझदारी से समाप्त किया जा सकता है। यदि मनुष्य इसके उपयोग को अपने अनसार नियंत्रित कर ले तो इसके कारण होने वाली मुसीबतों से बहुत सीमा तक बचा जा सकता है।