Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Hamare Desh Par Padta Videshi Prabhav” “हमारे देश पर पड़ता विदेशी प्रभाव” for Class 10, 12 Examination.
हमारे देश पर पड़ता विदेशी प्रभाव (Hamare Desh Par Padta Videshi Prabhav)
आज समस्त विश्व ‘वसुधैव कुटुंबकम’ बन चुका है। ऐसी स्थिति में एक दूसरे की संस्कृति का प्रभाव स्पष्ट परिलक्षित होता है। भारतीय संस्कृति की धूम विदेशों में है तो भारत पर भी विदेशी प्रभाव सर चढ़ कर बोलता दिखाई देता है। भारत की शिक्षा प्रणाली पूर्ण रूप से विदेशी शिक्षा नीति पर आधारित है, यहाँ तक कि भारतीय संविधान पर भी इसका गहरा असर देखा जा सकता है। हमारी भाषा को भी विदेशी भाषा का गुलाम बनाकर रखा गया है । शहरों में तो यह स्थिति और भी हास्यास्पद रूप में दिखती है जहाँ युवा वर्ग हिंदी और इंगलिश को मिला कर ‘हिंगलिश’ बोलते दिखाई देते हैं। हमारी वेशभूषा भी दिनों-दिन भारतीयता खोती जा रही है। अब तो त्योहारों के अवसर पर ही भारतीय पोशाकों की झलक दिखती है। हमारी जीवन शैली अब विदेशी जीवन शैली के नक्शे कदम पर चलती दिखाई देती है।