Hindi Essay/Paragraph/Speech on “Chris Evert” , ”क्रिस एवर्ट” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
क्रिस एवर्ट
Chris Evert
अमरीका : महिला सितारा टेनिस खिलाड़ी
जन्म : 1954
सन् 1989 में क्रिस एवर्ट के लॉन टेनिस से संन्यास लेने से महिला टेनिस में एक सितारा खिलाड़ी का स्थान रिक्त हो गया है। पिछले बीस वर्षों में टेनिस जगत में कई महिला खिलाड़ी आई और छाई, किंतु क्रिस जैसी लोकप्रियता किसी को नहीं मिली।
क्रिस एवर्ट का जन्म 21 दिसंबर, 1954 को फ्लोरिडा (अमरीका) में हुआ था। उन्होंने 14 वर्ष की ही उम्र से छोटी प्रतियोगिताओं में भाग लेना शरू कर दिया और बीस वर्ष का होते-होते वह लोगों के बीच जानी जाने लगी। उनका पहला विवाह जॉन लॉयड एवं दूसरा विवाह एंडी मिल के साथ हुआ। अपने टेनिस जीवन में क्रिस ने 157 से ज्यादा एकल खिताब, 18 से ज्यादा ग्रैड-स्लेम एकल, एक हजार दो सौ पचहत्तर से ज्यादा मैच जीते। उनकी शानदार उपलब्धियों के कारण ‘वीमेन्स स्पोर्टस फाउंडेशन’ ने क्रिस को 25 वर्षो की महानतम अमरीकी खिलाड़ी घोषित किया। क्रिस को अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, रूसी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव, ब्रिटिश प्रधानमंत्री मारिट थैचर आदि के साथ सम्मान-भोज लेने का अवसर भी मिला है।
क्रिस एवर्ट ने सन् 1974, 1976 और 81 में (तीन बार) विंबलडन एकल (सात बार उपविजेता), छः बार अमरीकी ओपन एकल, सात बार फेंच ओपन एकल तथा दो बार आस्ट्रेलियन ओपन एकल जीतने का गौरव पाया। इसके अतिरिक्त उन्होंने ‘फोर्ड चैलेज कप’, ‘फेडरेशन कप’, ‘इंटरनेशनल प्लेयर्स ‘, ‘यूस्टन ग्रां.प्रि.’ सहित दर्जनों टूनमिट भी जीते।
मार्टिना नवरातिलोवा के साथ क्रिस एवर्ट के मुकाबले दर्शनीय रहे। उन्होंने मार्टिना के विरुद्ध 70 से ज्यादा मैच खेले और डेढ़ दशक तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रम में अपना स्थान बनाए रखा। बाद में स्टेफी ग्राफ के अभ्युदय ने क्रिस-मार्टिना के समीकरण बिगाड दिए। अब क्रिस ने कोर्ट से संन्यास ले लिया है। क्रिस एवर्ट को टेनिस खिलाड़ी होने के अतिरिक्त उनके रोमांस तथा ग्लैमरस व्यक्तित्व के कारण भी दिलचस्पी से देखा जाता है।