Hindi Essay on “Examination-Advantages and Disadvantages” , ”परीक्षाओं के लाभ तथा हानियां” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
परीक्षाओं के लाभ तथा हानियां
Examination-Advantages and Disadvantages
परीक्षाएँ महत्त्वपूर्ण बला हैं। यह कुछ-कुछ समय के बाद लिए जाते हैं। ये विद्यार्थियों की समर्थता को देखने के लिए, लिए जाते हैं। कोई भी मुस्कुरा कर इनका स्वागत नहीं करता। हर कोई इनसे डरता है। परीक्षा की बात सुनते ही उनके शरीर में कंपन दौड़ पड़ती है। जैसे-जैसे परीक्षाएँ नज़दीक आती रहती हैं, विद्यार्थी खाना व आराम भूल जाते हैं। परीक्षाओं के कुछ लाभ व कुछ हानियां भी होती हैं।
परीक्षाएँ विद्यार्थी की जानकारी का पता लगाती हैं। विद्यार्थी सारा वर्ष मेहनत से कक्षाएँ लगाते हैं। अध्यापक उन्हें विभिन्न विषय पढ़ाते हैं। वर्ष के अन्त में यह पता लगाना आवश्यक होता है कि उन्होंने कितनी जानकारी प्राप्त की। परीक्षाएं तो केवल बच्चों की काबलियत मापने का एक मापक हैं। यह परीक्षाएँ ही हैं जो विद्यार्थियों को किताबें पढ़ने तथा नई चीजें सीखने को मज़बूर करती हैं। यदि परीक्षाएँ न हों तो विद्यार्थी पढ़ाई के प्रति बिल्कुल भी ध्यान नहीं देंगे।
परीक्षाएँ विद्यार्थियों के मन में एक प्रकार का डर पैदा कर देती हैं। परीक्षाएँ नजदीक आते ही वे भयभीत हो जाते हैं। कई बच्चे तो पागल हो जाते हैं। परीक्षाएँ किसी व्यक्ति की सच्ची काबलियत का पता नहीं लगा सकती। कई बार कमजोर विद्यार्थी अच्छे नम्बर तथा कई अच्छे विद्यार्थी पास भी नही हो पाते। साथ ही साथ परीक्षाएँ रट्टेबाजी तथा नकलबाजी को भी अंजाम देती हैं।
परीक्षाएँ लाभ तथा हानियों के बिना नहीं होतीं। ये हमारे आज के परीक्षा सिस्टम के अनुरूप नहीं हैं। इसको बदलने की आवश्यकता है। इसे अधिक वैज्ञानिक तथा कम डरावनी बनाने की आवश्यकता है। हमें विकसित देशों के तरीके को अपनाना चाहिए।