Hindi Essay on “Berojgari aur Aaj ka Yuva Varg”, “बेरोजगारी और आज का युवा वर्ग” Complete Paragraph, Nibandh for Students
बेरोजगारी और आज का युवा वर्ग
Berojgari aur Aaj ka Yuva Varg
संकेत बिंदु –समस्या का स्वरूप –बेरोजगारी के कारण –दूर करने के उपाय
हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। इसी कारण आज के युवा वर्ग करताप की भावना विकसित होती जा रही है। आज के युवा वर्ग को अपना भविष्य अंधकार मय प्रतीत हो रहा है। बढ़ बरोजगारी शिक्टिव अशिक्षित वर्ग दोनों में दिखाई देती है। इस बेरोजगारी के अनेक कारण हैं। सरकारी नौकरी के अवसर लगभग समाप्त हो मार हैं। आज की शिक्षा को व्यवसाय के साथ नहीं जोड़ा गया है अत: पढ़ा-लिखा युवा वर्ग स्वयं कोई कार्य नहीं कर पाता है। उसे स्वावलंबी बनाने की आवश्यकता है। यदि सरकार व्यवसायोन्मुखी शिक्षा की व्यवस्था कर दे तो युवा वर्ग अपनी उत्पादन इकाई लगा सकता है। युवा वर्ग को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाना चाहिए। बेरोजगार युवक ही समाज एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलग्न हो जाते हैं। अत: उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करना सरकार और समाज की जिम्मेदारी है। इस समस्या को दूर करने के लिए एक योजनाबद्ध ढंग से काम करने की आवश्यकता है। सेवा-काल में वृद्धि न करके युवा वर्ग को नौकरी के अवसर दिए जाने चाहियें।