10 Lines on “Yadi mein Lottery Jita” “यदि मैं लॉटरी जीता” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
यदि मैं लॉटरी जीता – 10 पंक्तियाँ
1. धन से ही संसार चलता है। कौन रातों रात अमीर नहीं होना चाहता है। मैं भी अमीर होना चाहता हूँ।
2. यदि मैं लॉटरी जीत जाऊँ, तो मैं खुशी से कूदने लग पड़ूँ। सबसे पहले सुरक्षा के लिए मैं सारी राशी बैंक में डाल दूंगा।
3. तब मैं 10-12 कमरों वाली एक इमरात किराए पर लूंगा। मैं बच्चों के लिए एक विद्यालय शुरु करूँगा और उन के लिए समर्पित अध्यापक रखूंगा।
4. मैं अमीरों से फीस लूंगा और गरीबों से नहीं। मैं स्वयं इस संस्था की देखभाल करूँगा। और इसकी प्रगति के लिए काम करूँगा।
5. कमाए हुए धन के साथ मैं धरती का एक बड़ा टुकड़ा खरीदूंगा और उस पर कमरे बनवा कर विद्यालय वहाँ बदल दूंगा।
6. मैं शिक्षा का प्रसार करुँगा और ध्यान रखूँगा कि कोई इस से अछूता नहीं रह जाए। इस प्रकार मैं भविष्य के नागरिकों को शिक्षित करूँगा।
7. शिक्षा रोज़गार के कई रास्ते खोल देती है। यह दिमाग, मन और आत्मा की आँखें खोल देती है।
8. मेरा अगला कदम गरीब और ज़रूरतमंद लोगों की सेवा के लिए धर्मार्थ दवाखाने और अस्पताल बनवाना होगा।
9. मैं ईश्वर से अपनी इच्छाओं की सार्थकता के लिए प्रार्थना करता हूँ।