10 Lines on “School me Mera Pehla Din” “स्कूल में मेरा पहला दिन” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
स्कूल में मेरा पहला दिन- 10 पंक्तियाँ
1. अधिक पिछले हफ्ते मैंने नए स्कूल में दाखिला लिया। यह हमारे नए घर दूर नहीं था। इसकी इमारत अच्छी दिखती थी।
2. पहले दिन मैं अपने नए स्कूल में अपने पिताजी के साथ गया। उन्होंने दाखिले का पर्चा भरा। मेरे अंक अच्छे थे। मुझे आसानी से दाखिला मिल गया।
3. मुझे स्कूल के चपरासी के साथ आठवीं-अ में भेजा गया। अध्यापक ने मेरा पर्चा पढ़ा और मुझे आखिरी बैंच पर जहाँ पहले से ही एक लड़का बैठा हुआ था, बैठने को कहा। हर कोई मेरी तरफ देख रहा था।
4. अध्यापक घण्टी बजने पर कक्षा छोड़ कर चले गए। दूसरे अध्यापक अन्दर आए। उन्होंने विज्ञान पढ़ाया।
5. उन्होंने मुझे देखा और मेरा और मेरे पिछले स्कूल का नाम पूछा। वे मेरे अंक जान कर खुश हुआ।
6. इस प्रकार चार घण्टियों के बाद मध्यावकाश हो गया।
7. मैंने अपने अब के कक्षा मानीटर के साथ मिल कर खाना खाया। वह अच्छा लग रहा था।
8. मध्यान्तर के बाद मैंने चार और घण्टियाँ पढ़ाई की।
9. मैं अपने स्कूल में खुश था। विद्यार्थी अच्छे आचार वाले और दोस्ताना थे। मैं खुशी खुशी घर वापिस आ गया।
10. मेरे माता-पिता ने मेरी तरफ देखा और मुझे खुश देखकर आराम पाया। स्कूल बदलने से कोई समस्या नहीं आई।