Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » 10 Lines on “Pheriwala” “फेरीवाला” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
10 Lines on “Pheriwala” “फेरीवाला” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
फेरीवाले पर 10 पंक्तियाँ
1. फेरीवाला शहरों में जाना पहचाना चेहरा है।
2. लोग अपनी रोज़ाना की ज़रूरतों का सामान इन से खरीदते हैं।
3. वह सामान लोगों के घरों पर पहुँचा देता है। वह सामान अपने सिर परया रेड़ी में डालकर खींच कर लाता है।
4. वह जब घरों के आगे से गुज़रता है तो ज़ोर की आवाज़ें लगाता हुआ जाता है।
5. लोग उसकी आवाज़ पहुचानते हैं।
6. फेरीवाला बहुत उपयोगी कार्य करता है।
उसके आगमन का समय लोगों को पता होता है।
7. और भी फेरीवाले होते हैं जो कपड़े या सब्जियाँ या फल, चूड़ियाँ या दुसरा सामान बेचते हैं।
8. जो फेरीवाले कटा हुआ फल बेचते हैं उन्हें इसके लिए आज्ञा नहीं देनी चाहिए।
9. वे लोगों के स्वास्थ्य के लिए नुक्सानदायक होते हैं।
10. उसका जीविका कमाने का कार्य बहुत कठिन है अथवा वह भूख से मर जाए।