10 Lines on “Mere Jeevan ka Sabse Khushi ka Din” “मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
10 पंक्तियाँ – मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन
1. जून 7, 200… मेरे जीवन का सबसे अधिक खुशी का दिन था।
2. मेरी मेहनत फल लाई। मैंने दसवीं कक्षा के सी.बी.एस.ई. परीक्षा परिणाम में 93% अंक प्राप्त करके अपने विद्यालय के सफल विद्यार्थियों की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
3. मुझे मुबारकबाद के कई फोन आए और कुछ उच्च स्तर के कोंचिग सैन्टरों से मुझे जे.ई.ई/डी.पी.एम.टी. में 90% छूट का प्रस्ताव रखा था।
4. मुझे लक्ष्मी प्रकाशन, दरिजा गंज से तीन पुस्तकों का सैट मिला।
5. मेरे माता-पिता भी बहुत खुश थे।
6. मेरा नाम बधाई के कुछ शब्दों के साथ विभिन्न विषयों में प्राप्त अंकों के साथ स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगा हुआ था।
7. यह सच्च में मेरे जीवन का सबसे अधिक खुशी का दिन था।
8. अपने सुनहरी भविष्य के लिए मैं कोई भी विषय चुन सकता था।
9. ईश्वर को धन्यवाद और मेरे अध्यापकों और माता-पिता के मार्गदर्शन का भी धन्यवाद जिन्होंने मुझे सदा उत्साहित किया।
10. मैं उस दिन जल्दी सो गया। मेरी प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं था।