10 Lines on “Chunav ka Drishya” “चुनाव का दृश्य” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
चुनाव का दृश्य- 10 पंक्तियाँ
1. भारत में हर पाँच साल बाद चुनाव होते हैं। कई बार यह किसी एम.पी. या एम.एल.ए. की मृत्यु या सरकार गिरने के कारण समय से भी पहले हो जाते हैं।
2. लोग राज्य या केन्द्रीय सरकार चलाने के लिए अपने प्रतिनिधियों को चुनते हैं।
3. चुनाव के दिन मतदाता अपने वोटिंग बूथ पर जा कर अपनी वोट डालते हैं।
4. विभिन्न दलों के समर्थक लोगों का उनकी चिट नम्बर दे कर वोट डालने में सहायता करते हैं।
5. हर मतदान केन्द्र के बाहर और अन्दर पुलिस वाले किसी भी अप्रिय दृश्य या घटना को रोकने के लिए खड़े होते हैं।
6. अन्दर कमरे होते हैं जिन के दरवाजे पर नम्बर लिखे होते हैं। अन्दर उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मतदाताओं के नाम के आगे निशान लगाते हैं।
7. वे यह भी देखते हैं कि मतदाता असली है भी कि नहीं। वे वहाँ मतदान के अन्तिम क्षणों तक बैठे रहते हैं। वहाँ सरकारी अधिकारी मतदाताओं को उम्मीदवारों के नामों की सूची देते हैं जिस पर निशान लगा कर उसे पेटी में डाल दिया जाता है।
8. सारा दिन तनाव रहता है। जब मतदान का समय पूरा हो जाता है तो लोग खुशी और आ अनुभव करते हैं कि मतदान शान्ति से हो गया।
9. लोगों की भीड़ घर वापिस जाती देखी जा सकती है। उनमें कई दलों के कार्यकर्त्ता होते हैं।
10. उनमें से कुछ मतदाता होते हैं जो कि यह जानने की कोशिश करते हैं कि कौन जीतने वाला है।