10 Lines on “Chidiyaghar Ki Yatra” “चिड़िया घर की यात्रा” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
10 पंक्तियाँ चिड़िया घर की यात्रा
1. मैं दिल्ली चिड़िया घर देखने गया। यह पुराने किले के पास मथुरा रोड पर स्थित है।
2. यहाँ पर जानवर उनके रहन-सहन के अनुसार विभिन्न खानों में, पिंजरों में पार्कों में और तालाबों में रखे गए हैं।
3. हर जानवर या पक्षी या रेंगने वाले जीव का पूरा ध्यान रखा जाता है।
4. बच्चे बहुत आनन्द ले रहे थे। वहाँ मैंने शेर, गैण्डे, चीते, मृग दरियाई घोड़ा, हाथी, बन्दर, मोर, तोते, तेन्दुआ, चिंपान्जी, बारहसिंगे आदि देखे। वहाँ तीन छोटे मगरमच्छ थे।
5. वहाँ भालू भी थे। मैंने बत्तखे और राजहंस भी देखे।
6. बन्दर बहुत से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे।
7. बच्चे उन्हें तंग कर रहे थे और उन की तरफ चने और मूँगफली फेंक रहे थे।
8. मैंने दिल्ली चिड़ियाघर में रखे विभिन्न जानवरों के बारे में काफी ज्ञान प्राप्त किया।
9. मैंने मोर को नाचते हुए देखा। यह एक अद्भुत दृश्य था । मैं
10. चिड़ियाघर से थका हुआ परन्तु खुश बाहर आया। यह जानवरों और पक्षियों में बिताया हुआ बढ़िया दिन था।