10 Lines on “Bus-Stop ka Drishya” “बस स्टॉप का दृश्य” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
बस स्टॉप का दृश्य- 10 पंक्तियाँ
1. बड़े शहरों में बस स्टाप पर बस की प्रतीक्षा करने वालों की भीड़ देखी जा सकती है।
2. किसी अन्य विश्वसनीय यातायात के साधन के अभाव में लोग बसों पर आने जाने के लिए निर्भर करते हैं।
3. लोग उत्सुकता से बस की प्रतीक्षा करते हैं।
4. बस स्टाप के एक नुक्कड़ पर फलों वाला, पान, बीड़ी वाला और समाचारपत्रों और पत्रिकाओं वाला अक्सर देखा जा सकता है।
5. एक या दो भिखारी भी देखे जा सकते हैं। जैसे ही कोई बस स्टाप पर आती है तो लोग उसमें चढ़ने के लिए एक दूसरे को धक्के देने शुरू कर देते हैं।
6. कुछ चढ़ने में सफल हो जाते हैं।
7. औरतें, बच्चे और बुजुर्गों को चढ़ने में मुश्किल आती है।
8. जैसे ही बस चली जाती है हालत फिर से शान्त हो जाती परन्तु जो लोग चढ़ नहीं पाते उनके तनावयुक्त चेहरे नज़र आते हैं।
9. वे अपनी घड़ियों की ओर देखते हैं और अधिकारियों को बसों की कमी के लिए कोसते हैं।
10. यह हर बस स्टाप पर एक आम दृश्य है।