Shabd Shakti Ki Paribhasha aur Udahran | शब्द शक्ति की परिभाषा और उदाहरण
शब्द शक्ति
Shabd Shakti
शब्द के अर्थ का बोध कराने वाली शक्ति को शब्द-शक्ति कहते हैं। शब्द शक्तियाँ 3 प्रकार की होती हैं –
अभिधा शक्ति
जब किसी शब्द का वही अर्थ निकले, जो सामान्य तौर पर प्रचलित हो, वहाँ अभिधा शक्ति होती है।
जैसे- अपने घर से सबको प्रेम होता है।
यहाँ घर का तात्पर्य निवास से है।
लक्षणा शक्ति
जब प्रचलित अर्थ से काम न चले और कोई प्रतीकात्मक अर्थ लेना पड़े, तो वहाँ लक्षणा शक्ति होती है।
जैसे – उसने तो घर बसा लिया है।
यहाँ घर का प्रतीकात्मक अर्थ है परिवार।
व्यंजना शक्ति
जहाँ अभिधा के प्रचलित अर्थ, लक्षणा के प्रतीकात्मक अर्थ से भी हमारा काम न चले अर्थात् अभिव्यक्ति न हो, तो वहाँ स्थिति, काल और वातावरण के आधार पर अर्थबोध के लिये व्यंजना शक्ति की आवश्यकता होती है।
जैसे- शाम हो गयी।
इसका अलग-अलग स्थिति, काल और वातावरण में अर्थ भी भिन्न- भिन्न होगा। यथा –
(1) गड़रियों के लिये – गायों को लौटाने का।
(2) छात्रों के लिये – छुट्टी का ।
(3) खिलाड़ियों के लिये – खेल का।