Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter on “School ki recess period me thele aur rehdi walo dwara junk food beche jane ki shikayat karte hue patra”.
Hindi Letter on “School ki recess period me thele aur rehdi walo dwara junk food beche jane ki shikayat karte hue patra”.
मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की शिकायत करते हुए पत्र लिखें।
सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी
नगर निगम
आगरा।
मान्यवर,
विषय-मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की शिकायत करते हुए पत्र
मेरा नाम तरुण शर्मा है। मैं कक्षा 10वीं में पढ़ता हूँ। मैं आपका ध्यान मध्यावकाश के समय ठेले और रेहड़ी वालों द्वारा जंक फूड बेचे जाने की ओर आकृष्ट कराना चाहता हूँ।
बच्चे इसे खाकर बीमार पड़ जाते हैं। हमारे स्कूल में कैंटीन न होने के कारण बच्चे इसे खाने को विवश हैं। अतः आपसे प्रार्थना है कि आप यथाशीघ्र इस विषय पर ठोस कदम उठाएँ। आपके इस कार्य के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
तरुण शर्मा
कक्षा- 10 (ब)
दिनांक