Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Niruttar, “निरुत्तर” Hindi motivational moral story of “Sampurnanand” for students of Class 8, 9, 10, 12.
Niruttar, “निरुत्तर” Hindi motivational moral story of “Sampurnanand” for students of Class 8, 9, 10, 12.
निरुत्तर
Niruttar
सन् 1958 में ज्योतिषियों के अनुसार बहुत बड़ा बवंडर, वज्रपात होने की आशंका थी। इसका सबसे अधिक प्रभाव मकर राशि पर बताया गया था। डॉ० सम्पूर्णानंद ज्योतिष व संस्कृत के प्रकांड पंडित थे। वह नेहरू जी के पास गए और उन्हें बताया, आपका नाम ‘ज’ शब्द से आरम्भ होता है, इसलिए आपको विशेष पूजा, अनुष्ठान करना चाहिए। जवाहर लाल जी इन बातों को नहीं मानते थे। उन्होंने डॉ० साहब से कहा-“आप भी तो ज्योतिषी हो। इसलिए जो हाल आपका होगा, वैसा ही मेरा होगा।” सम्पूर्णानन्द निरुत्तर हो गए।