Hindi Letter “Vivah Varshganth par Badhai Patra” , “विवाह वर्षगांठ पर बधाई-पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
विवाह वर्षगांठ पर बधाई-पत्र
Vivah Varshganth par Badhai Patra
443/3, सराय लाल दास,
कानपुर।
16 अक्टूबर, – 2005
प्रिय मित्र श्रीमती और श्री अली मेंहदी,
आपके विवाह वर्षगांठ पर हमारी ओर से अनगिनत शुभकामनाएँ।
ईश्वर करे कि प्यार और स्नेह के अटूट बन्धन जिसने आप दोनों को पति-पत्नी के रूप में संगठित रखा, आने वाले वर्षों तक बना रहे और आप अपने आपको एक आदर्श जोड़ा सिद्ध करें।
हम ईश्वर से ऐसे ही अनेक अवसरों पर आपको बधाई भेजने की कामना करते हैं और अपना शुभाशीष भी देते हैं।
आपके स्नेही,
श्रीमती और श्री नजर अब्बास
स्मरणीय-
- पति-पत्नी के साथ बधाई संदेश भेजने के लिए भारतीय रीति-नीति में तथा अंग्रेजी तहजीब मंे भी पति से पहले पत्नी को सम्बोधित करने का प्रचलन है। भारतीय सभ्यता मे राधा से पहले कृष्ण अर्थात् राधा कृष्ण, राम से पहले सीता, अर्थात सीता राम के आने का चलन है। अतः अंग्रेजी में भी पहले श्रीमती फिर श्री लिखते हैं।
- उपरोक्त बधाई पत्र अपने बराबर वाले अर्थात् मित्र, आॅफिस मे कार्य करने वाले साथी, व्यापार से सम्बन्धित व्यक्ति को भेजा जा सकता है।
- उपरोक्त पत्र विवाहित जोड़े के विवाह के वर्षगांठ के अवसर पर दिया गया मुबारकबादभरा पत्र है, विवाह के अवसर पर दिया गया नहीं।