Hindi Letter “Samay ka sadupyog aur parishram batate hue chote bhai ko patra”,”समय का सदुपयोग और परिश्रम बताते हुए छोटे भाई को पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12 and Graduation Classes.
समय का सदुपयोग और परिश्रम बताते हुए छोटे भाई को पत्र
Samay ka sadupyog aur parishram batate hue chote bhai ko patra
स्टेशन रोड, उन्नाव।
27 जुलाई, 2012
विषय : समय का सदुपयोग और परिश्रम
प्रिय भाई सुनील,
शुभाशीर्वाद!
कल माताजी का पत्र प्राप्त हुआ। यह पढ़कर दुख हुआ कि इस वर्ष की परीक्षा में तुम्हें बहुत कम अंक प्राप्त हुए हैं। मुझे यह पता चला है कि इस वर्ष तुमने परिश्रम नहीं किया। इसी का यह परिणाम हुआ है। प्रिय अनुज, जीवन में परिश्रम का बहुत महत्त्व है। परिश्रम के अभाव में कोई कार्य पूरा नहीं होता। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। भाग्य के भरोसे रहने वाले लोग बाद में पछताते हैं । परिश्रमी व्यक्ति को सदैव सुखद परिणाम मिलता है।
प्रिय भाई, समय संसार का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक है। प्रकृति के सारे क्रिया-कलाप समय के अनुसार संपन्न होते हैं। अतः समय के महत्त्व तथा मूल्य को समझो क्योंकि बीता हुआ समय पुनः वापस नहीं आता। समय के सदुपयोग में ही जीवन की सार्थकता है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम समय के महत्त्व को अवश्य समझोगे तथा परीक्षा की तैयारी में समय का सदुपयोग करके अपने जीवन को सफलता के शिखर पर ले जाओगे।
तुम्हारा अग्रज
शरद
It is very long it should be in a limit.
But anyways it is good,excellent 👍👌👍👌👍👌👍👍👍👌👍.
But can be more perfect.
ठीक है इतना बड़ा भी नही है हम बड़ी क्लास में आ गए ह तो बड़ा ही चलेगा न ये कोई बड़ा नही है अगर तुम्हें नही करना तो और कोई साइट वे जाओ कोई जबर्दस्ती नही है इस साइट पे आने की अगली बार से ऐसा कमेंट नही आना चाहिये
ध्यान रखे इस बात का।.😤😤
Yes you are right 👍👍👍👍👍👍🏻
good.thanx for helping me @evirtualguru😊😊