Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Sabse Priya Sahpathi ke bare me Patra ”,”सबसे प्रिय सहपाठी के बारे में पत्र”. Letter for Class 10, 12 and Graduation.
Hindi Letter “Sabse Priya Sahpathi ke bare me Patra ”,”सबसे प्रिय सहपाठी के बारे में पत्र”. Letter for Class 10, 12 and Graduation.
सबसे प्रिय सहपाठी के बारे में पत्र
Sabse Priya Sahpathi ke bare me Patra
गायघाट,
पटना
22 जून, 2012
विषय : सबसे प्रिय सहपाठी के बारे में
प्रिय मित्र,
नमस्ते
आज तुम्हारा पत्र मिला। पत्र में अन्य बातों के अतिरिक्त तुम यह जानना चाहते हो कि मेरा सबसे अच्छा सहपाठी कौन है? मैं इस संबंध में संक्षिप्त चर्चा कर रहा हूँ।
सुशील नाम का एक छात्र मेरी कक्षा में पढ़ता है। नाम के अनुरूप उसका व्यवहार अत्यंत प्रिय है। वह पढ़ने में भी बहुत तेज है। खेल-कूद हो या पढ़ाई-लिखाई-वह हमेशा मेरे साथ रहता है। उसमें बहुत सारे अच्छे गुण हैं जिनके कारण वह मेरा सबसे प्रिय सहपाठी है। शेष फिर
तुम्हारा मित्र
शरद