Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Pradhancharya ko avkash ke liye prarthna patra”,”प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र ” Hindi Letter for Class 10, 12.
Hindi Letter “Pradhancharya ko avkash ke liye prarthna patra”,”प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र ” Hindi Letter for Class 10, 12.
प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
Pradhancharya ko avkash ke liye prarthna patra
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय,
डुमरिया घाट।
विषय : अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरे घर में चाचाजी की शादी है। मेरे पिता की पीढ़ी में यह अंतिम शादी है। अतएव इस समारोह में शामिल होने के लिए मुझे भी सपरिवार वहाँ जाना है। इस कारण मैं 5 नवंबर, 2011 से 12 नवंबर, 2011 तक विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। अतः श्रीमानजी से प्रार्थना है कि मुझे उपर्युक्त आठ दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगी।
4 नवंबर, 2011
आपकी आज्ञाकारिणी छात्रा
सुप्रिया नेहा
कक्षा : आठ-ब