Hindi Letter “Parivar ke sabhi Sadasyo ke naam patra”, “परिवार के सभी सदस्यों के नाम पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
परिवार के सभी सदस्यों के नाम पत्र
Parivar ke sabhi Sadasyo ke naam patra
नोट-इस पत्र में व्ण्ज्ञण् का अनेकों बार प्रयोग किया गया है। व्ण्ज्ञण् (ओ0 के0) का सामान्य रूप् से अर्थ ’सब ठीक-ठाक होना’ समझा जाता है। पत्र लिखने वाले का नाम ओमी खन्ना है-उसके नाम के अक्षर व्ण्ज्ञण् है। अतः द्वैअर्थक शब्दों में व्ण्ज्ञण् का प्रयोग लिखने वाले ने किया है। अतः पत्र हिन्दी के व्ण्ज्ञण् ही डाला जा रहा है।
घर-परिवार के हर छोटे-बडे़ को सादर अभिवादन ओ0 के0। मैं यहाँ पर ओ0 के0 हूँ और सभी के ओ0के0 होने की आशा करता हूँ। पत्र के साथ दर्जन भर ओ0के0 भेज रहा हूँ जो प्रत्येक के लिए एक-एक हैं। यदि कोई ओ0के0 बच रहता है तो उसे मुझे भेज दिया जाये।
मैं जल्द ही घर लौटकर आ रहा हूँ और प्रत्येक के लिए एक-एक ओ0के0 शर्ट लाऊँगा। आपमें से जिस किसी को भी ओ0के0 शर्ट पसन्द न आये, ओ0के0 के साथ लौटा सकता है और अपनी कीमत वापस ले सकता है ओ0के0। अगर आप में किसी को ज्यादा ओ0के0 की आवश्यकता हो, तो कृपया मुझे शीघ्रताशीघ्र लिख भेजें ताकि उसे मैं अपने साथ ला सकूं।
जब मैं गर्मी की छूट््टियों में लौटकर आऊ तो कोई मुझसे ओ0के0 के लिए नहीं पूछेगा। मैं उस समय तक ओ0के0 नहीं लाऊँगा जब तक कि ओ0के0 के लिए मुझे आॅर्डर ओ0के0 नहीं किया जायेगा। और सब तो पूर्णतया ओ0के0 ही होगा। हाँ, यहाँ ओ0के0 है।
आपका स्नेहाकांक्षी
ओ0के0
(ओमी खन्ना)