Hindi Letter “Pariksha me Saphalta ko badhai Patra” , “परीक्षा में सफलता की बधाई पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
परीक्षा में सफलता की बधाई देते हुए मित्र को पत्र
Pariksha me Saphalta ki badhai dete hue mitra ko patra
स्थान…………………….
दिनांक…………………..
मेरे प्रिय मित्र,
तुम्हारा रोल नम्बर समाचार-पत्र में पाकर तुम्हारी सफलता के शुभ समाचार से अवगत हुआ। दिल्ली यूनिवर्सिटी बी.ए. परीक्षा का परिक्षाफल निकल चुका है और तुम्हें उसमें सफल घोषित गया गया है। यही नहीं, तुमने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। यह वास्तव में न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि परिवार के पूरे सदस्यों के लिए बेहद खुशी की बात थी। मैंने तुरन्त अपने छोटे भाई को मिठाई लाने के लिए भेजा। मिठाई आ जाने पर हम लोगों ने उस तुम्हारी सफलता के नाम पर स्वाद लेकर खाया।
तुम शुरू से ही एक अध्ययनशील छात्र थे। मुझे भली-भांति याद है कि तुम प्रातः बड़े तड़के उठते थे और अपनी पढ़ाई-लिखाई शुरू कर देते थे। अध्यापक गण भी तुम्हारी लगनशीलता के बारे में अच्छी राय रखते थे। तुम अपना अधिकतर समय पढ़ाई-लिखाई में ही लगाते थे, जबकि अन्य छात्र उसे इधर-उधर व्यर्थ की बातों में नष्ट किया करते थे। अतः तुमने कठिन परिश्रम का फल प्राप्त किया है। अत तुम्हारे सामने एक सुन्दर भविष्य तुम्हारी परीक्षा कर रहा है। आप जिस दिशा में चाहें सम्मानपूर्वक प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
मैं परीक्षा में तुम्हारी इस श्रेष्ठ सफलता के लिए बधाई देता हूँ। ईश्वर करे तुम आगे भी अपने चिरकालीन जीवन-पथ पर सफलतापूर्वक बढते रहो।
तुम्हारा शुभचिन्तक, …………………………….