Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter on “Pine ke Pani ki samasya ki aur dhyan aakarshit karne hetu patra likhe”.
Hindi Letter on “Pine ke Pani ki samasya ki aur dhyan aakarshit karne hetu patra likhe”.
पीने के पानी की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु पत्र लिखें।
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
सिटी मॉटेसरी पब्लिक स्कूल,
लखनऊ
विषय : पीने के पानी की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय में पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। भोजन-अवकाश के समय पीने का पानी न होने के कारण सभी विद्यार्थी व्यथित होते हैं। एक-दो नलों में पानी आता भी है तो बहुत कम। जिसके कारण लंबी
लाइन लग जाती है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप यथाशीघ्र पेयजल उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था करें।
धन्यवाद ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
दीपांशु गौतम
कक्षा दसवीं ‘ब’
दिनांक : 10/07/20XX