Hindi Letter on “Band Naliyo ke karan safai avyavastha phailne ki shikayat hetu patra likhe”.
बंद नालियों के कारण सफाई अव्यवस्था फैलने की शिकायत हेतु पत्र लिखें।
सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी
नगर निगम
आगरा।
महोदय,
विषय : बंद नालियों के कारण सफाई अव्यवस्था फैलने की शिकायत हेतु।
में आपका ध्यान मोहल्ले की सफाई की अव्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ कि आगरा के गुलमोहर कॉलोनी के आसपास बहुत गन्दगी हो गई है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। उन पर विभिन्न जानवर घूमते हैं। कई दिनों से सफाई न होने से नालियाँ बन्द हो गई हैं। सड़कों पर नालियों का पानी भर रहा है। चारों ओर गंदगी का साम्राज्य है। इससे दुर्गंध तो फैलती ही है साथ ही अनेक बीमारियों के पनपने का भी खतरा है।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप बंद नालियों को खुलवाने एवं सफाई व्यवस्था को सुचारु करने हेतु उचित कदम उठाएँ।
सधन्यवाद !
भवदीय
अश्वनी सिंह
सचिव
गुलमोहर कॉलोनी समिति
गुलमोहर कॉलोनी
शाहगंज, आगरा।
दिनांक : 25 मार्च, 20XX