Hindi Letter “Nirdhan Chatra kosh se sahayata hetu pradhanadhyapak ko patra ”,”निर्धन छात्र-कोष से सहायता हेतु प्रधानाध्यापक को पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
निर्धन छात्र-कोष से सहायता हेतु प्रधानाध्यापक को पत्र
Nirdhan Chatra kosh se sahayata hetu pradhanadhyapak ko patra
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
राजकीय उच्च विद्यालय,
भागलपुर।
विषय : निर्धन छात्र-कोष से सहायता हेतु
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि मैं सातवीं कक्षा का अत्यंत निर्धन छात्र हूँ। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मेरे पिताजी मजदूरी करते हैं जिससे परिवार का भरण-पोषण ही हो पाता है। इधर मेरी माँ की तबीयत खराब होने से घर की आर्थिक दशा काफी बिगड़ गई है। ऐसी स्थिति में मैं पुस्तकें नहीं खरीद सकता। कक्षा में पूरी तरह से पढ़ाई शुरू हो चुकी है लेकिन पैसे के अभाव के कारण मेरे पास एक भी पुस्तक नहीं है।
अतः श्रीमानजी से प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति पर ध्यान देते हुए मुझे पुस्तकें खरीदने हेतु निर्धन छात्र-कोष से दो सौ रुपये दिलवाने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
12 अगस्त, 2011
आपका आज्ञाकारी छात्र
विष्णुदेव राय
कक्षा : सात-अ
क्रमांक-39