Hindi Letter “Mohalle ki Swachhta hetu Swasthya Adhikari ko Patra” , “मोहल्ले की स्वच्छता हेतु स्वास्थय अधिकारी को पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
मोहल्ले की स्वच्छता हेतु स्वास्थय अधिकारी को पत्र
Mohalle ki Swachhta hetu Swasthya Adhikari ko Patra
सेवा में,
मुख्य स्वास्थय अधिकारी,
नगरपालिका, काशीपुर
विषयः आवास काॅलोनी में अस्वच्छता का वातावरण।
महोदय,
निवेदन है कि हमारी आवास काॅलोनी में बढ़ती अस्वच्छता सभी निवासियांे की चिंता का कारण बनी हुई है। गलियों में जगह-जगह गंदा पानी एकत्र हो रहा है। सीवर की भूमिगत नालियाँ भी कई जगहों पर बंद पड़ी हैं, जिससे दिन-प्रतिदिन मक्खियों एवं मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।
इस संदर्भ में स्थानीय सफाई निरीक्षक को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है, पंरतु अभी तक इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि उक्त मामले की तुरंत जाँच कराएँ एवं शीघ्रतिशीघ्र निर्देश जारी करें ताकि सभी मोहल्लेवासी प्रदुषण की बढ़ती आपदा से मुक्ति पा सकें।
हम सभी इसके लिए आपके सदैव आभारी रहेगें।
भवदीय
सागर जायसवाल (समाज सेवी)
दिनांक: 05.09.20….. एवं
आवास विकास काॅलोनी
के सभी नागरिक
good essay
Yes it is
ग्राम सिलहरी जिला बदायूं तहसील सहसवान