Hindi Letter “Mitra se galat vyavhar karne ke liye use mafi patra”, “सहपाठी से गलत व्यवहार करने के लिये उससे क्षमा माँगते हुये एक पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
अपनी सहपाठी से गलत व्यवहार करने के लिये उससे क्षमा माँगते हुये एक पत्र लिखो।
Mitra se galat vyavhar karne ke liye use mafi patra
24, विजय नगर
नई दिल्ली-110009
प्रिय सरला,
उस दिन बेकार में तुम्हें अपशब्द कहने के लिये मैं बहुत शर्मिंदा हूँ। मुझे अनुभव हुआ कि मैं गलत थी। मुझे तुम्हारे साथ किये गये व्यवहार का बेहद खेद है।
मैं तुम्हें बताती हूँ बात क्या हुयी। मैं उस दिन अपना विश्वकोश देख रही थी। मैंने पाया कि उसमें से कुछ पृष्ठ गायब हैं। तुम कुछ दिन पूर्व उसे माँग कर ले गयी थीं। मैंने यह समझा कि शायद तुमने ही वे पृष्ठ काटे होंगे इसीलिये मैंने तुम्हें गुस्से में उलटा-सीधा बोल दिया।
आज वे कटे हुये पृष्ठ मुझे अपने छोटे भाई के स्कूल बैग में मिले। उसने बताया कि ये उसी ने काटे थे।
मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ। जो हुआ मुझे उसका बेहद अफसोस है। मेरे ख्याल से तुम इस घटना को भूल कर मुझे माफ़ कर दोगी। मुझे उम्मीद है कि इसका हमारी मित्रता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
सस्नेह क्षमाप्रार्थी।
तुम्हारी सखी
सुमंगला
दिनांक : 23 फरवरी 20……