Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Mitra ko nav varsh ke utsav ka varnan karte hue patra”,”मित्र को नववर्ष के उत्सव का वर्णन करते हुए पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12 and Graduation Classes.
Hindi Letter “Mitra ko nav varsh ke utsav ka varnan karte hue patra”,”मित्र को नववर्ष के उत्सव का वर्णन करते हुए पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12 and Graduation Classes.
मित्र को नववर्ष के उत्सव का वर्णन करते हुए पत्र
Mitra ko nav varsh ke utsav ka varnan karte hue patra
बेकापुर,
मुंगेर।
7 जनवरी, 2012
विषय : नववर्ष के उत्सव का वर्णन
प्रिय महेश,
नमस्ते।
आज ही तुम्हारा पत्र मिला, समाचार जाना। इस बार मैंने अपने सभी मित्रों के साथ मिलकर बड़ी धूमधाम से नववर्ष मनाया। रात के बारह बजे तक हम सभी नववर्ष के उपलक्ष्य में दूरदर्शन द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम देखते रहे। रात के बारह बजते ही पटाखे जलाकर हमने नववर्ष का स्वागत किया और खूब नाच-गाना हुआ।
ऐसे में मैंने कई दृढ़ संकल्प किए-मैं अपनी पढ़ाई परिश्रमपूर्वक करूंगा, प्रतिदिन सुबह व्यायाम करूंगा और असहाय व्यक्तियों के लिए तत्पर रहूँगा।
तुम्हारा मित्र
शरद