Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Mitra ko Janam Diwas par use badhai patra”, “मित्र के जन्म-दिवस पर उसे बधाई-पत्र “Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Mitra ko Janam Diwas par use badhai patra”, “मित्र के जन्म-दिवस पर उसे बधाई-पत्र “Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
मित्र के जन्म-दिवस पर उसे बधाई-पत्र
Mitra ko Janam Diwas par use badhai patra
21/11, जीवनी मण्डी,
आगरा।
दिनांक………….
प्रिय रंजन,
नमस्ते।
तुम्हारा निमंत्रण पत्र मिला। धन्यवाद! मेरी ओर से अपने जन्म-दिन की बधाई स्वीकार करो मित्र! ईश्वर से प्रार्थना है, वह तुम्हें दीर्घाय पर करे। यह सौभाग्यशाली दिन आपके जीवन में हर बार आए और यह वर्ष आपको सुख, शांति एवं समृद्धि देने वाला हो।
मित्र! अस्वस्थ होने के कारण मैं नहीं आ सकूँगा। तुम्हारे लिए है एक उपहार भेज रहा हूँ। इसे तुम स्वीकार कर लेना। कदाचित मेरा या उपहार तुम्हें मेरी उपस्थिति का अहसास अवश्य कराएगा।
मैं अगली बार दीपावली पर तुम्हारे घर आ रहा हूँ। फिर हम दोनों एक साथ बैठकर खूब बातें करेंगे।
शेष कुशल।
तुम्हारा घनिष्ठ मित्र,
प्रताप अलबेला।