Hindi Letter “Mitra ko janam-diwas ke avsar par badhai Patra ”,”मित्र को जन्म-दिवस के अवसर पर बधाई पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12 and Graduation Classes.
मित्र को जन्म-दिवस के अवसर पर बधाई पत्र
Mitra ko janam-diwas ke avsar par badhai Patra
सिविल लाइंस,
कानपुर।
30 नवंबर, 2011
विषय : जन्म-दिवस के अवसर पर बधाई।
प्रिय मित्र लोकेश,
सप्रेम नमस्ते।
तुम्हारा पत्र मिला। मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि 9 दिसंबर को तुम्हारा जन्मदिन है और इस अवसर पर तुमने मित्रों को प्रीतिभोज देने का निर्णय किया है। इसके लिए तुम मेरी ओर से अग्रिम बधाई स्वीकार करो क्योंकि मैं इस अवसर पर उपस्थित होने में असमर्थ हूँ। कारण-इन दिनों मेरी मासिक परीक्षाएँ चल रही होंगी। जिस दिन तुम्हारा जन्मदिन है, उसी दिन अंग्रेजी की परीक्षा है।
अपने माता-पिता को मेरी ओर से अभिवादन कहना और बड़ी दीदी को नमस्ते । बोलना! लेकिन एक बात का ध्यान रखना कि परीक्षा समाप्त होते ही मैं जन्म-दिन की मिठाई खाने अवश्य आऊँगा। ईश्वर तुम्हें चिरायु प्रदान करे।
तुम्हारा अभिन्न मित्र
शरद