Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Mitra ko Badhai ke liye Patra”,”मित्र को बधाई के लिए पत्र”. Letter for Class 10, 12 and Graduation Classes.
Hindi Letter “Mitra ko Badhai ke liye Patra”,”मित्र को बधाई के लिए पत्र”. Letter for Class 10, 12 and Graduation Classes.
मित्र को बधाई के लिए पत्र
Mitra ko Badhai ke liye Patra
घंटाघर चौक,
लुधियाना।
31 मार्च, 2012
विषय : बधाई के लिए
प्रिय आदित्य,
सस्नेह नमस्कार।
छात्रवृत्ति परिणाम सूची में तुम्हारा नाम देखकर मेरी प्रसन्नता का ठिकाना न रहा। छात्रवृत्ति परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक पाना कोई सरल कार्य न था किंतु मुझे तुमसे इसी प्रकार की आशा थी। तुमने यह छात्रवृत्ति प्राप्त करके मेरे उसी विश्वास की रक्षा की है। मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करो।
शेष मिलने पर
तुम्हारा मित्र
शरद