Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Maa ke Swasthay ke bare me btate huye mamaji ko Patra”, “माँ के स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए अपने मामाजी को पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Maa ke Swasthay ke bare me btate huye mamaji ko Patra”, “माँ के स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए अपने मामाजी को पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
अपनी माँ के स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए अपने मामाजी को पत्र
Maa ke Swasthay ke bare me btate huye mamaji ko Patra
115/7, अशोक नगर,
लखनऊ (उ० प्र०)।
दिनांक……………….
आदरणीय मामाजी,
सादर प्रणाम,
आपका स्नेहभरा पत्र प्राप्त हुआ। आपने इस पत्र में मेरी माँ के बारे में जानकारी मांगी है।
मामाजी, माँ पिछले डेढ़ महीने से बीमार चल रही हैं। उनके रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) के साथ-साथ शुगर भी काफी बढ़ गया है। डॉक्टर की दवा तो माँ नियमित रूप से ले रही हैं। डॉक्टर का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है, एक-दो सप्ताह में माँ पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएँगी।
मामाजी, माँ आपसे मिलना चाह रही हैं। यदि आपको अवसर मिले, तो एक बार माँ से मिलने आ जाइए।
नानीजी और मामीजी को मेरा सादर प्रणाम।
आपका प्रिय भांजा,
श्याम सुंदर