Hindi Letter “Janamdin Uphar ke liye Patra”, “जन्मदिन उपहार के लिए पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
जन्मदिन उपहार के लिए पत्र
Janamdin Uphar ke liye Patra
प्रिय चेरी,
कल तुम्हारा जन्मदिन है। मैं ढ़ेरों आनन्द और खुशियों की मंगल कामना करती हूँ, मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम्हारी आकांक्षाएँ हवा के घोड़े पर उड़े, जिस पर हम दोनों को साथ-साथ सवार होने का सुअवसर मिल सके। मैं साथ में अपने स्नेह प्रतीक रूप में एक छोटा-सा उपहार भेज रही हूँ।
कृप्या इसे स्वीकार करो।
धन्यवाद।
तुम्हारी,
रेश्मा
उपरोक्त का उत्तर
प्रिय रेश्मा,
तुम्हें जन्म-दिन का स्मरण रहा, कितनी अच्छी बात रही और उससे भी अच्छी बात यह रही कि तुमने पारकर पेन जैसा उपहार मुझे भेंट किया, जिससे मैं यह पत्र लिख रहा हूँ। मैं जब-जब लिखूँगा, जो कुछ भी लिखूँगा, मेरा हदय तुम्हें धन्यवाद अदा करता रहेगा।
तुम्हें जानकर प्रसन्नता होगी कि यहाँ घर पर एक भी कलम नहीं था, जब तुम्हारा पारकर आया। इस स्वर्णिम उपहार की मुझे बेहद आवश्यकता थी, मैं इसे चाहता था अतः सद्इच्छा के साथ मैंने स्वीकार किया। इसे तुम जैसी अभिन्न मित्र ही मेरे पास स्वेच्छा से भेज सकती थी।
माँ को कहना कि उन्हें आये हुए काफी अरसा बीत गया है। हमारे लिए यह आश्चर्य की बात होगी अगर वह हमें भूल जाती हैं।
उन्हें साथ लेकर अगले रविवार को क्यों नहीं आ जाती।
तुम्हारा ही,
चेरी
Sunil Kumar and you can talk on Monday and Tuesday