Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Janamdin ke Uphar ke liye Mitra ko Patra”, “जन्मदिन के उपहार के लिये मित्र को एक पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Janamdin ke Uphar ke liye Mitra ko Patra”, “जन्मदिन के उपहार के लिये मित्र को एक पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
अपने मित्र को एक पत्र लिखिए, जिसमें जन्मदिन के उपहार के लिये कृतज्ञता प्रकट की गयी हो।
Janamdin ke Uphar ke liye Mitra ko Patra
2/751, साकेत नगर
दिल्ली-110002
दिनांक : 23 फरवरी 20……
प्रिय मोहन,
जन्मदिन के इतने सुन्दर उपहार के लिये धन्यवाद। जन्मदिन पर मुझे बहुतसे उपहार मिले मगर तुम्हारे द्वारा भेंट की गयी ‘टाई’ (नेक टाई) मुझे सबसे अच्छी लगी। सच पूछो तो मुझे इस तरह की ‘टाई’ की आवश्यकता भी थी। सभी को यह रंग पसन्द आया।
और तुम्हारा क्या हाल-चाल है? आशा है कि तुम्हारी पढ़ाई ठीक से चल रही होगी। तुम्हारा स्वास्थ्य कैसा है? आण्टी, अंकल को मेरा प्रणाम कहना व जस्मिन को प्यार।
सधन्यवाद।
तुम्हारा घनिष्ठ मित्र
अजय