Hindi Letter “ Foreign se Pita ji ko Patra ”, “परदेस से पुत्र द्वारा पिता को पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
परदेस से पुत्र द्वारा पिता को पत्र लिखना
Foreign se Pita ji ko Patra
11/7, राम नगर,
इलाहाबाद (उ० प्र०)।
दिनांक..…
आदरणीय पिताजी,
सादर चरण स्पर्श!
आपका पत्र प्राप्त हुआ। मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ, आशा है आप भी सकुशल होंगे। मैं सुबह नौ बजे घर से दफ्तर जाता हूँ और शाम सात बजे वापस आ जाता हूँ। इस दीपावली पर मैं घर आ रहा हूँ। माँ, तम मेरे लिए खीर बनाकर रखना। पिताजी, मुझे दीपावली पर कंपनी की ओर से एक शानदार उपहार मिला है। क्या उपहार है-ये तो मुझे भी नहीं मालूम। यह मेरी पहली नौकरी का पहला उपहार है इसीलिए मैं इसे आप सबके सामने खोलना चाहता हूँ।
पिताजी, मुझे यहाँ आप सबकी बहुत याद आती है। मुझे विदित है कि आपको भी मेरी बहुत याद आती होगी। बस, चार दिनों की बात और है। चार दिन बाद दीपावली से एक दिन पहले मैं घर पहुँच जाऊँगा।
शेष मिलने पर!
आपका प्रिय पुत्र,
अश्विनी कुमार