Hindi Letter “ Chuttiyo ke program ke silsile me Pita ji ko Patra ”, “पिता को पत्र – अवकाश के कार्यक्रम के सिलसिले में“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
पिता को पत्र – अवकाश के कार्यक्रम के सिलसिले में
Chuttiyo ke program ke silsile me Pita ji ko Patra
सुमन छात्रावास,
थाणे, मुंबई।
दिनांक…………………..
पूज्य पिताजी,
सादर चरण स्पर्श,
आपका कृपा-पत्र और धनादेश (मनीऑर्डर) मिल गया है। मैं यहा कुशलपूर्वक हूँ, आशा है कि आप भी स्वस्थ और सकशल होंगे। आपके रुपयों से मैंने फीस जमा कर दी है। मेरी पढ़ाई ठीक प्रकार चल रही है। हमारे स्कूल में 15 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक दशहरे की में हो रही हैं। मैं इन छुट्टियों में घर आऊँगा। मैं त्रैमासिक परीक्षा तैयारियों में जुटा हूँ। मैं दिन-रात लगन एवं परिश्रम से अध्ययन कर रहा हूँ। मैं अपने प्रयास में कोई कमी नहीं रखूगा। मुझे पूर्ण आशा है कि 00 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में मैं सफल हो जाऊँगा।
माँ को सादर प्रणाम और सोना को प्यार।
आपका प्रिय पुत्र
रोहित