Hindi Letter “Choti bahan ko Santvana dene hetu patra”,”छोटी बहन को सांत्वना देने हेतु पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12 and Graduation Classes.
छोटी बहन को सांत्वना देने हेतु पत्र
Choti bahan ko Santvana dene hetu patra
इंडस्ट्रियल एरिया,
आगरा। 27 अक्टूबर, 2011
विषय : सांत्वना देने हेतु
प्रिय अनुभा,
शुभाशीष ।
आज समाचारपत्र में तुम्हारा दसवीं कक्षा का परिणाम देखा तुम्हारी असफलता से दुख तो अवश्य हुआ किंतु तुम पर गर्व भी हुआ क्योंकि मैं इस परिणाम का कारण भली-भाँति जानता हूँ। माताजी की लंबी बीमारी में तुम्हारी अथक सेवा ने तुम्हें इतना समय ही नहीं दिया कि तुम पढ़ाई-लिखाई में समय दे पातीं। मुझे यह सोचकर अपार प्रसन्नता होती है कि तुमने अपने भविष्य से अधिक माताजी की प्राणरक्षा की ओर ध्यान देकर अपना कर्तव्य निभाया। आज मात्र तुम्हारे कारण ही उनकी छत्रछाया हम पर बनी हुई है।
बहन, चिंता न करो पुनः दृढ़ संकल्प लेकर तुम अध्ययन में रत हो जाओ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह वर्ष तुम्हें सफलतम छात्राओं की श्रेणी में ला खड़ा करेगा। कुछ सहायक पुस्तकें भेज रहा हूँ। आशा है, उनसे तुम्हें लाभ होगा। दृढ़ संकल्प, साहस और धैर्य अवश्य ही सुंदर परिणाम देते हैं। इस बारे तुम्हें सर्वाधिक अंक प्राप्त होंगे। इसी आशीर्वाद के साथ
तुम्हारा अग्रज
शरद