Hindi Letter “Chote bhai ko School jane ke liye paramarsh patra”, “छोटे भाई को पत्र लिखिए, जिसमें उसे नियति रूप से विद्यालय जाने का परामर्श पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
अपने छोटे भाई/अनुज को पत्र लिखिए, जिसमें उसे नियति रूप से विद्यालय जाने का परामर्श दीजिए।
Chote bhai ko School jane ke liye paramarsh patra
38, विद्या सागर अपार्टमेंट
नई दिल्ली –110000
प्रिय नरेश,
मुझे यह जान कर बहुत दुःख हुआ कि तुम विद्यालय नियमित रूप से नहीं जा रहे हो। मुझे पता चला है कि आधी छुट्टी के पश्चात् तुम कक्षाओं में उपस्थित नहीं होते और विद्यालय से भाग जाते हो। इसी कारण विद्यालय में तुम्हारी उपस्थिति जितनी आवश्यक है उससे कम हो रही है। इससे यह भी पता चल रहा है कि तुम पढ़ाई में रुचि नहीं ले रहे।
कल मुझे तुम्हारी कक्षाध्यापिका का पत्र मिला। जिसमें उन्होंने तुम्हारे सभी कार्यकलापों के विषय में लिखा है। मैं उनका धन्यवादी हूँ कि उन्होंने मुझे यह सब जानकारी दी। उनके अनुसार आजकल तुम्हारा साथ भी कुछ ठीक नहीं है जो तुम्हें और बिगाड़ रहा है।
नरेश, यह तुम्हारे जीवन का बहुत महत्त्वपूर्ण काल है। अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। अपना समय बर्बाद मत करो, नहीं तो तुम जीवन भर पछताओगे।
अच्छे मित्र बनाओ, वे तुम्हें अच्छे रास्ते पर ले जायेंगे।
उम्मीद है, आगे मुझे अब कभी तुम्हारी शिकायत नहीं मिलेगी। तुम अपनी आदतों को सुधारोगे और नियमित रूप से कक्षाओं में जाओगे।
स्नेह सहित।
तुम्हारा भाई सूर्य प्रकाश
दिनांक : 23 फरवरी 20……