Hindi Letter “Chori ki report ke liye Patra”, “चोरी की रिपोर्ट अपने क्षेत्र के थाना अधिकारी को पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
पड़ोस में हुई चोरी की रिपोर्ट अपने क्षेत्र के थाना अधिकारी को कीजिए।
सेवा में,
श्रीयुतु थाना-अधिकारी जी,
थाना पहाड़गंज, नई दिल्ली।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि गत रात हमारे पड़ोस में श्री सोहनलाल मक्कड़ के घर में चोरी हो गई है। श्री सोहनलाल सपरिवार एक विवाह में सम्मिलित होने के लिए जम्म् गए हुए हैं। । चोरों ने अवसर का लाभ उठाते हुए उनके घर को अपना निशाना बनाया। हम मुहल्ले वालों ने जब प्रातःकाल उनके मकान का ताला टूटा हुआ देखा, तभी हमें उनके घर में। चोरी होने की आशंका हुई। हमने उनके कमरों के दरवाजे खुले पाए और सारा सामान बिखरा हुआ पाया।
उनके घर में किसी असामाजिक तत्त्व द्वारा और हानि न हो, इसके लिए भी हम आपका ध्यान दिला रहे हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि घटनास्थल का निरीक्षण करके। उचित कार्यवाही करें।
धन्यवाद।
भवदीय,
मन्त्री,
मुहल्ला सुधार कमेटी।
दिनांक : 19 नवम्बर, 1999