Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Book Seller se Books mangwane ke liye Patra ”, “पुस्तक विक्रेता को पुस्तक मंगवाने के लिए पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Book Seller se Books mangwane ke liye Patra ”, “पुस्तक विक्रेता को पुस्तक मंगवाने के लिए पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
पुस्तक विक्रेता को पुस्तक मंगवाने के लिए पत्र लिखिए।
सेवा में,
व्यवस्थापक महोदय,
कमल प्रकाशन, – 922,
कैंचा रोहिल्ला खाने,
नई दिल्ली-2
मान्यवर
आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित पुस्तकें वी. पी. पी. द्वारा नीचे लिखे पते पर शीघ्रातिशीघ्र भेजने का कष्ट करें। स्मरण रहे, सभी पुस्तकें अच्छी दशा में होनी चाहिए। पुस्तकों के नवीन संस्करण ही भेजे जाने चाहिएँ व पुस्तकें कटी-फटी नहीं होनी चाहिए। इस सम्बन्ध में 100 रु. अग्रिम धनराशि के रूप में मनीआर्डर द्वारा भेज रहा हूँ।
- कमल ऑक्सफोर्ड हिन्दी निबन्ध 5 प्रतियाँ
- Kamal Oxford Essays and Letters 10 प्रतिया
- सोसल साइंस 10 प्रतियाँ
- गणित 10 प्रतियाँ
- साइंस 10 प्रतियाँ
भवदीय,
क. ख. ग.
कक्षा 10वीं ‘अ’
रा. उ. मा. विद्यालय,
दिनांक : 10 अगस्त, 1999
राजौरी गार्डन,
दिल्ली।