Hindi Letter “Book Seller ko Books bhejne ke liye patra”, “पुस्तक विक्रेता/प्रकाशक को पुस्तकें भेजने के लिये पत्र लिखिए” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
पुस्तक विक्रेता/प्रकाशक को पुस्तकें भेजने के लिये पत्र लिखिए।
Book Seller ko Books bhejne ke liye patra
सेवा में,
गुडविल पब्लिशिंग हाऊस
बी-3, रतन ज्योति
18, राजेन्द्र प्लेस
नई दिल्ली।
मान्यवर,
मुझे निम्नलिखित पुस्तकों की आवश्यकता है। आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित पुस्तकें उचित ‘स्टूडेंट डिस्काउंट’ (विद्यार्थी को छूट), जो कि कम-से-कम दस प्रतिशत है, देकर भेजने का प्रबन्ध करें, जैसा हाल ही में आपने (सिटी टाइम्स) के विज्ञापन में उल्लेख किया है।
ये पुस्तकें नवीन संस्करण की हों। इन्हें नीचे लिखे पते पर वी० पी० पी० द्वारा भेजें।
ये उल्लिखित मूल्य आपकी नवीनतम सूची के अनुसार हैं।
प्रति संख्या मूल्य
- ज्योति हिन्दी व्याकरण 1 30
- साकेत 1 50
- कामायनी 1 60
- हिन्दी निबन्ध तथा रचना 1 25
पुस्तकें मिलने पर मैं भुगतान कर दूंगी।
भवदीया
सुधा वर्मा
ए-10, पॉकेट ए, एम. आई. जी. फ्लैट्स
अशोक विहार, नई दिल्ली-110002
दिनांक : 23 फरवरी, 20……