Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Book chori hone par Adhyapika ko jankari patra”, “किताब चोरी होने की जानकारी अपनी कक्षा अध्यापिका को देते हुये एक पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Book chori hone par Adhyapika ko jankari patra”, “किताब चोरी होने की जानकारी अपनी कक्षा अध्यापिका को देते हुये एक पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
अपने जेबी शब्दकोश (पॉकेट डिक्शनरी) के चोरी होने की जानकारी अपनी कक्षा अध्यापिका को देते हुये एक पत्र लिखें।
Book chori hone par Adhyapika ko jankari patra
महोदया,
आपको यह सूचना देने के लिये पत्र लिख रहा हूँ कि मेरी ‘ऑक्सफोर्ड पॉकेट डिक्शनरी’ मेरे बैग से चोरी हो गयी है। आधी छुट्टी के समय जब मैं कक्षा से बाहर गया तो यह मेरे बैग में थी। जब मैं वापिस आया तो यह उसमें नहीं थी। स्पष्ट है कि किसी ने इसे निकाल लिया है।
मैं एक सप्ताह पूर्व ही इसे खरीद कर लाया था। कक्षा में कोई चोरी भी कर सकता है, यह सोचकर मैं हैरान हूँ।
मै आपसे अनुरोध करूँगा कि आप इस मामले की जाँच करें और मेरी डिक्शनरी (शब्दकोश) वापिस दिलवायें। इस काम के लिये दोषी व्यक्ति को उचित सजा भी मिलनी चाहिये।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नवल किशोर
दिनांक : 23 फरवरी 20……