Hindi Letter “Bimari ke bare me Jankari”, “बीमारी के बारे में जानकारी” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
बीमारी के बारे में जानकारी
Bimari ke bare me Jankari
आदरणीय चाचाजी,
हम सभी यहाँ पर आपके स्वास्थय के बारे में चितित हैं। हमें आपके ठण्ड और जुकाम से पीड़ित होने की चिंताजनक खबर मिली। शिमला में शीत लहर चल रही है यह उसका ही असर है। आप क्यों नहीं दिल्ली उस समय के लिए आ जाते, जब तक कि वहाँ बर्फबारी खत्म न हो जाये।
कृप्या अपने स्वास्थय की ज्यादह देखभाल करें। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी अगर आप हमारे पास आकर उस समय तक के लिए रहें, जब तक कि शिमला में मौसम ठीक नहीं हो पाता।
आपकी भतीजी,
रानी
उपरोक्त का उत्तर
प्रिय रानी,
हमारे स्वास्थय को लेकर चिंतित न हो बेटी। मैं स्वयं अपने स्वास्थय को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा हूँ। हर सम्भव देखभाल मेरी पुत्री द्वारा की जा रही है। मेरे लिए वहाँ आना और भी बुरा (परेशानी भरा) है। फिर चिंतित होने की क्या आवश्यकता। मेरी पहुँच से दिल्ली इतनी दूर अब हो गयी है जितना शिमला में घूमना-फिरना।
अगर मुझे मौत आती है, इस वर्ष या अगले वर्ष, मैं अन्य कहीं की अपेक्षा अपने घर पर मरना पसन्द करूँगा। लेकिन इसका कोई खतरा नहीं है, न हीं मुझे मौत की उत्सुकता है। हर किसी को दार्शनिक रूप से मृत्यु के लिए सदा तैयार रहना चाहिए। मौत कोई उम्र, कोई मौसम नहीं देखा करती।
सस्नेह।
तुम्हारा स्नेही,
चाचा