Hindi Letter “Behan ka Patra Behan naam”, “बहन का पत्र बहन के नाम” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
बहन का पत्र बहन के नाम
Behan ka Patra Behan naam
प्रिय दीदी
हम जब पिछले माह अलग हो रही थीं तो आपने वायदा किया था कि आप मुझे मिठाइयाँ भेजेंगी। मैं उसकी कब तक आशा करूँ?
अगर आपके पास मिठस नही ंतो कुछ कड़वाहट ही भेज दो। पर कुछ न कुछ अवश्य भेजो।
आपकी बहन,
जिम
उपरोक्त का उत्तर
प्रिय जिम,
तुम्हारी माँग, आदेश या झिड़की के लिए धन्यवाद। मैं तुम्हे मिठास भेज रही हूँ ना ही कड़वाहट, बल्कि खट्टा-नमकीन मैं भेज रही हूँ। तुम्हें मिलेगा अचार, चटनी, वफर्स, चिप्स पार्सल में जब तुम इसे पाओगे।
यह पार्सल तुम्हें तब मिलेगा, जब मै भेजूँगी। उस समय तक प्रतीक्षा और प्रतीक्षा। मै भेज नही हूँ तुम्हें ’अगर’ एक बड़ा अगर…. जल्द ही।
कल तुम पाओगी एक लिफाफा ’अगर’ के साथ। ’लेकिन,’ लेकिन मुझे नहीं….तुम अगर-मगर के बगैर एक पैकेट जल्द ही पाने जा रही हो।
तुम्हारी बहन
रोजी