Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Bade Bhai se Prapt Rupye ke Kharche ka byora Patra ”,”बड़े भाई से प्राप्त रुपयों के खर्च का ब्यौरा पत्र”. Letter for Class 10, 12 and Graduation Classes.
Hindi Letter “Bade Bhai se Prapt Rupye ke Kharche ka byora Patra ”,”बड़े भाई से प्राप्त रुपयों के खर्च का ब्यौरा पत्र”. Letter for Class 10, 12 and Graduation Classes.
बड़े भाई से प्राप्त रुपयों के खर्च का ब्यौरा पत्र
Bade Bhai se Prapt Rupye ke Kharche ka byora Patra
कचहरी रोड,
सहरसा 5 मई,
2012
विषय : भाई से प्राप्त रुपयों के खर्च का ब्यौरा
आदरणीय भैया.
सादर प्रणाम
में सकशल हैं। आशा है, आप भी कुशल होंगे। आपने मुझे गत माह 500 रुपये। दिए थे। मैंने उन रुपयों को कैसे खर्च किया, इस बात की जानकारी दे रहा हूँ।
मझे कछ किताब और कॉपियों की आवश्यकता थी। इन्हें खरीदने में कल 950 रुपये लगे। पंट-शर्ट की कमी थी, अतः इनकी खरीद में भी लगभग 200 रुपये लगे। अब मेरे पास शेष 50 रुपये बचे हुए हैं।
अंत में, माता-पिता को मेरा चरण स्पर्श।
आपका अनुज
शरद