Hindi Letter “Aane wale din ke liye Badhai”, “आने वाले दिन के लिए बधाई” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
आने वाले दिन के लिए बधाई
Aane wale din ke liye Badhai
प्रिय राजू,
मैं तुम्हें अपना हार्दिक अभिनन्दन भेज रहा हूँ। यह दिन तुम्हारे जीवन मे आने वाले अगले रविवार को आ रहा है।
मुझे विश्वास है कि तुम इस स्मरणीय दिवस पर बहुत प्रसन्न होगें।
साथ में छोटा-सा उपहार संलग्न है। कृप्या स्वीकार करो।
तुम्हारा स्नेही,
प्रमोद
उपरोक्त का उत्तर
प्रिय महोदय,
आपके मनपसन्द उपहार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह एक रोचक और प्यारी पुस्तक है। जो जल्द ही पुरानी नहीं होने जा रही है। मैंने इसे कल पढ़कर अपना अच्छा समय गुजारा। मैं अब महसूस करता हूँ कि उम्दा और बेहतर तरीके से मुझे नया जीवन आरम्भ करना चाहिए जो कि कर्तव्यभरा, आनन्दमय और जीवन को आगे बढ़ाने वाला हो।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि मेरा मिजाज अपनी जगह कायम रहे, बचपन की मधुर स्मृतियों मेरे मस्तिषक में सदैव विद्यमान रहें।
मैं बुढ़ापे से घृणा करता हूँ। हालाँकि उम्र के साथ में बड़ा होना चाहता हूँ।
आपका,
राजू